Sunday, 5 October 2014


I wish peace & joy to all sentient beings - past, present and future

Tuesday, 22 July 2014

Even if you understand, the universe will be the same

Tuesday, 8 July 2014

तू ही मिलना, तू ही बिछड़ना, तू ही हॅस्ना, तू ही रोना,

तू ही ज़िंदगी, तू ही मौत, खुशी तू और तू ही ग़म 
ज़र्रे ज़र्रे में तू, हर सांस आंस में तू

मीरा कबीर तुलसी तू, नानक राबिया रूमी तू

अश्क तू वर्षा तू दरिया तू झरना तू

आग का शोला हवन की आहूती तू 

अल्लाह खुदा मौला तू, भगवान ईश्वर यीशु तू
सौंधी मिट्टी की खुश्बू तू, सूर्यअस्त की लालिमा तू
दिन तू, रात तू, जुम्मा मंगल हर वार तू,
गुरबत तू दावत तू, जय जय की जैकार तू
 

योग तू, संयोग तू, जीत उसका हार तू

सूर्य का तेज तू, चन्द्रमा की ज्योत्सना तू

तू पूर्णिमा तू अमावस, अमृतवेला की आवाज़ तू,

सुषुम्ना इद पिंगला तू, चाह उसकी हर आह तू,
मोक्ष ज्ञान शक्ति भक्ति, वैराग्य
उसकी मस्ती तू

आगे पीछे उपर नीचे अंदर तू, बाहर तू,
अहसास
तू विश्वास तू, अनाहत की तान तू


लरक्पन का होश तू, जवानी का जोश तू,
लकीरें बदनाम बुढापे की, सिलवटें सफेद चादर की
रतन अशर्फी वस्तु-अमोलक, जनम-जनम की पूँजी तू,
मात-पिता विश्वविधाता, कुछ भी नहीं और सब कुछ तू 

Wednesday, 18 June 2014

सेठ को चिंता, एक का दस कैसे कीजिये 
मौत बोली हुज़ूरेआला ,
जान वापस दीजिये

ज़िंदगी के दाग धुले कैसे कैसे
ज़मीन ने आसमान निगले कैसे कैसे

Monday, 26 May 2014

Let us honour if we can, the vertical man,
Though we value none, but the horizontal one


Saturday, 26 April 2014


ज़िंदगी भर वही भूल दोहराते रहे,
मिट्टी चेहरे पर थी, हम आईना सॉफ करते रहे






These are a few of my favourite things....!

Sunday, 20 April 2014

Big & small fishes of the Indian ocean ..

Do not dwell in the past, do not dream of the future,
concentrate the mind on the present moment.

-- Siddharta Gautama--

Saturday, 19 April 2014

A place that is infinitely more pure, clean, beautiful ..
Sometimes the strongest are those,
Who smile through silent pain,
Cry behind closed doors,
& fight battles no one knows about
(Anon) 
लोक सभा चुनाव 2014 का तमाशा

Khujliwal ..
Madam G 

Mauni Baba ..
Advani ji..


Mamata ji
Raj

Laloo
Bhenji ..
Piggy bank of Poes..
Akhilesh


Namaste!
PM - in - waiting ..
Baba ji..
Foreign media on MOM & DRDO:


(From 'The Economist' - If only it were that simple!)



Journalist: What do you think of Western civilization?
Gandhi: I think it would be a good idea.